मिर्जापुर, नवम्बर 26 -- ड्रमंडगंज, हिन्दुस्तान संवाद । स्थानीय थाना क्षेत्र के देवहट गांव में सोमवार की रात आभूषण की दुकान के पीछे का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के आभूषण पार दिया। सुबह पीड़ित व्यवसायी को घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पुलिस जांच में जुट गई है। देवहट गांव निवासी अतुल सोनी अपने रिहायशी मकान के आगे के हिस्से में अतुल ज्वेलर्स नाम से आभूषण की दुकान खोल रखे हैं। प्रतिदिन की तरह देर शाम दुकान बंद कर घर में चले गए। देर रात चारदीवारी फांदकर चोर घर के अंदर घुस गए। दुकान के पीछे के हिस्से में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान में प्रवेश किए। दुकान में रखी आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखे आभूषण और एक हजार रूपए नगद उठा ले गए। सुबह जब व्यवसायी ने दुकान खोला तो अंदर का नजारा देख उसके होश उड़ गए। पीड़ित ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर ...