मिर्जापुर, नवम्बर 25 -- ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज देवघाट रोड पर स्थित देवहट गांव में सोमवार की देर रात आभूषण की दुकान में पीछे लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान के भीतर घुसे चोरों ने आभूषण और एक हजार रूपए नकद पर हाथ साफ कर दिए। मंगलवार की सुबह दुकान का दरवाजा खुला देख दुकानदार के होश उड़ गए।देवहट गांव निवासी अतुल सोनी अपने रिहायशी मकान के अगले हिस्से में अतुल ज्वेलर्स नाम से सोने चांदी के आभूषण की दुकान खोल रखा है।देर रात चहार दीवारी फांदकर घर के भीतर घुसे चोरों ने दुकान के पीछे के हिस्से में लगे दरवाजे का ताला तोड़कर दुकान के भीतर घुस गए। दुकान में रखी आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखे आभूषण और एक हजार रूपए नकद उठा ले गए। घटना की जानकारी होने पर दुकानदार के होश उड़ गए। दुकानदार की सूचना पर पहुंचे एसआई शिवाकांत...