मऊ, नवम्बर 17 -- मऊ, संवाददाता। सरायलंखसी थाना क्षेत्र के सरवा चट्टी पर शनिवार की रात चोरों ने आभूषण और जनसेवा केन्द्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया। चोरों ने आभूषण की दुकान के बाहर ऊंचाई पर जल रहे लाईट को बुझाकर दुकान में रखा तिजोरी उठाकर पास के एक धान के खेत में ले गए। जिसे तोड़कर उसमें रखे लाखों के आभूषण चुरा ले गए। वहीं बगल में स्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र की दुकान से पांच हजार की नकदी पार कर दिया। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना की जानकारी रविवार की सुबह होने पर पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से जांच में जुट गई है। शहर कोतवाली क्षेत्र के भरहू का पुरा निवासी मुन्ना वर्मा और राज वर्मा सरवा चट्टी पर ज्वैलरी की दुकान का संचालन करते हैं। रविवार की सुबह जब अपनी दुकान पर पहुंचे, तो उन्होंने...