जहानाबाद, जून 12 -- पटना के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र का है निवासी नकली सोने का बिस्किट दिखा लोगों से छीन लेता था असली आभूषण जहानाबाद में पूर्व में दिया था कई घटनाओँ को अंजाम जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। इस शहर में पटना से आकर नकली सोने का बिस्किट देने का लालच देकर या उसे जबरन बदलकर भोली - भाली महिलाओं से सोने के असली आभूषण की ठगी करने या छीन लेने वाले अंतरजिला गिरोह के दो सदस्यों को नगर थाने की पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया। इन दोनों की गिरफ्तारी शहर के अरवल मोड़ के पास से की गई। गिरफ्तार दोनों ठग पटना के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के निवासी हैं। उसके पास से नकली सोने के बिस्कुट एवं अन्य सामान जप्त किए गए हैं। एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गिरफ्तार किए गए लोगों में पटना के सुलतानगंज थाना अंतर्गत पत्थर की मस्जिद दरगाह के ...