बलिया, नवम्बर 3 -- रतसर, हिन्दुस्तान संवाद। दुकान बंद कर घर लौट रहे आभूषण कारोबारी से बाइक सवार बदमाश हथियार के बल पर लाखों रुपये के गहने और नगदी लूटकर फरार हो गये। सूचना पाकर पहुंची पुलिस छानबीन कर रही है। फिलहाल लुटेरों का सुराग नहीं लग सका है। वारदात के बाद से लोग सहमे हुए हैं। सिकन्दरपुर नगर पंचायत के डोमनपुरा निवासी अनिल वर्मा की कस्बा में आभूषण की दुकान है। रोज की तरह रविवार की देर शाम वह दुकान बंद कर ई-रिक्शा से पचखोरा जा रहे थे। वहां से उन्हें किसी अन्य साधन से सिकन्दरपुर जाना था। ई-रिक्शा कस्बा से सटे कुछ दूरी पर रतसर-पचखोरा मार्ग पर पेट्रोल पम्प से आगे सुनसान स्थान के पास से गुजर रहा था। इसी बीच पीछे से पहुंचे एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने ओवरटेक कर ई-रिक्शा को घेर लिया। बदमाशों ने अनिल के पास मौजूद बैग को हथियार के बल पर छीन ल...