मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर में बाड़ा जगन्नाथ धर्म कांटा चौक के पास शुक्रवार को बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण व्यवसायी आयुष कुमार से गहना समेत बैग लूट लिया। वह बाइक से अपनी बहन के साथ बैरिया सरस्वती नगर दो नंबर रोड से बाड़ा जगन्नाथ स्थित दुकान जा रहे थे। घटना को लेकर आयुष के आवेदन पर दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शनिवार को एफआईआर दर्ज की गई है। उसने पुलिस को बताया है कि बदमाशों ने पहले रॉड से उसके हाथ पर मारा। इससे वे अनियंत्रित होकर गिर गए। इसके बाद बदमाशों ने हथियार दिखाकर बैग छीन लिया। वारदात के बाद दोनों बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद अहियापुर पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला। इसमें दोनों बाइक सवार बदमाश भागते हुए दिख रहे हैं। थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि हेलमेट पहने होने के का...