मोतिहारी, फरवरी 17 -- मोतिहारी, निसं। मुफस्सिल थाना में रविवार को आभूषण कारोबारी, सीएसपी संचालक, पेट्रॉल पंप मालिक, बैंककर्मी आदि के साथ पुलिस ने बैठक की। इस दौरान सुरक्षा को लेकर व्यवसायियों को कई दिशा-निर्देश दिया गया। सदर-2 डीएसपी जितेश पाण्डेय ने कहा कि सभी सीएसपी संचालक, स्वर्ण व्यवसायी सहित अन्य व्यवसायी अपने-अपने प्रतिष्ठानों में उच्च गुणवता वाला सीसीटीवी लगाएं। साथ ही सीएसपी केंद्र के काउंटर के चारो तरफ ग्रील लगवायं तथा हर आनेवालों का नाम विजिटिंग रजिस्टर में जरुर अंकित करें। साथ ही विजिटिंग रजिस्टर पर गश्ती के लिए निकले पुलिस अधिकारी भी पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करेंगे। साथ ही जब कभी भी बैंक से मोटी रकम लेकर सीएसपी केंद्र जाना हो तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दें, ताकि उन्हें सुरक्षा मुहैया कराया जा सके। बैंक से रुपए निकालते सम...