भदोही, दिसम्बर 14 -- गोपीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। नगर से सटे केड़वड़िया स्थित सराफा कारोबारी के प्रतिष्ठान पर शनिवार को उचक्कागिरी हुई थी। दो आरोपित युवक 65 हजार रुपये के गहने लेकर फरारहो गए थे। पुलिस ने दो अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। बता दें कि शंभूपुर गांव निवासी दिनेश पाल केड़वड़िया तिराहे के पास किराए की दुकान में सराफा का कारोबार करते हैं। शनिवार को दोपहर दो युवक बाइक से उसके प्रतिष्ठान पर पहुंच कर कान का झाला, मंगल सूत्र तथा पायल लेकर फरार हो गए थे। दुकानदार को गूगल पे से पैसा देने के बहाने उलझाया था। प्रभारी निरीक्षक शैलेष कुमार राय ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपितों की पहचान बाइक के आधार पर की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...