मुजफ्फरपुर, जनवरी 19 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के सोनारपट्टी में सोमवार की शाम फर्जी पुलिस बनकर बाइक सवार बदमाशों ने दो आभूषण कारोबारियों को झांसा देकर डेढ़ किलो चांदी उड़ा ली। ठगी के शिकार हुए कारोबारियों में कानपुर के नवहट्टा निवासी रोहित साहू और अंशुल सोनी शामिल हैं। बदमाशों ने उनको चेकिंग का झांसा दिया। ठगी गई चांदी की कीमत साढ़े चार लाख रुपये आंकी गई है। ठगी करने के बाद बदमाश परती टोला की ओर भाग निकले। बताया गया कि घटना से पूर्व पीड़ित दोनों आभूषण कारीगर सोमवार को कानपुर से आभूषण की डिलीवरी देने और कलेक्शन करने के लिए सुतापट्टी पहुंचे थे। उन्होंने मुजफ्फरपुर से पहले पड़ोसी जिलों में भी छोटे-छोटे चांदी के आइटम का कलेक्शन किया था। सोनारपट्टी स्थित मां दुर्गा अलंकार में ज्वेलरी देकर वहां से भी कलेक्शन लेकर दूसरी दुकान मे...