नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- बिहार में भोजपुर जिले के उदवंतनगर बाजार से इसाढ़ी जाने के दौरान लापता युवा आभूषण कारोबारी राजेश कुमार सोनी का पांच दिन बाद सुराग नहीं मिल पाया है। कारोबारी को खोज पाने में पुलिस भी अबतक नाकाम रही है। इससे आक्रोशित लोग बिहार बिहार व्यवसायी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर मंगलवार की सुबह नगर थाना क्षेत्र के धरहरा चौक के समीप सड़क पर उतर गये। मामले की सीबीआई जांच और कारोबारी की बरामदगी को लेकर सड़क पर विभिन्न संगठन और लोगों की ओर से रोषपूर्ण प्रदर्शन किया गया। टायर जला धरहरा चौक जाम कर दिया गया। इस कारण आरा-पटना हाइवे पर करीब तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। जाम की सूचना पर पहुंची नगर थाने की पुलिस की ओर से समझाने के बाद लोग शांत नहीं हो रहे थे। तब प्रभारी सदर एसडीपीओ सदर साइबर डीएसपी अबू सैफी मुर्तुजा, नगर थानाध्यक्ष देवराज ...