मुजफ्फरपुर, अप्रैल 24 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। छोटी कल्याणी की रहने वाली एक महिला ने अपने पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए बुधवार को नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस को बताया कि उसका पति शराब के नशे में आए दिन मारपीट करता है। बताया कि 2023 में शादी हुई थी। आठ महीने का एक बच्चा भी है। पति आभूषण का कारोबार करता है। वही, नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि महिला को आवेदन देने के लिए बोला गया है। उसकी जांच कर आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...