देवरिया, अप्रैल 17 -- तरकुलवा(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। एक आभूषण करीगर का 5 लाख नकदी व करीब 20 लाख के सोने से भरा बैग चाय की दुकान से गायब हो गया। घटना बुधवार को करीब डेढ़ बजे तरकुलवा क्षेत्र के सोन्हुला रामनगर चौराहे पर हुई। देवरिया का रहने वाला कारीगर पड़रौना से नकदी व सोना लेकर लौट रहा था। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। देवरिया सदर कोतवाली क्षेत्र के रामगुलाम टोला मोहल्ले का रहने वाला पंकज वर्मा पुत्र विजय कुमार सोनी आभूषण कारीगर है। उसकी देवरिया के आर्यसमाज गली में दुकान है। बुधवार को वह पड़रौना गया था। वहां से अपने बहनोई प्रकाश वर्मा की दुकान से 5 लाख रुपए नकदी और करीब 220 ग्राम सोना लेकर बाइक से देवरिया आ रहा था। कसया-देवरिया मार्ग पर करीब डेढ़ बजे सोन्हुला रामनगर चौराहे पर स्थित हरिश्चंद्र की चाय की दुकान पर चाय पीने के लिए रू...