मुजफ्फर नगर, जून 16 -- श्रीराम कालेज के ललित कला संकाय और मेरठ की आभूषण कंपनी एमडी ज्वैलर्स के बीच हुए शैक्षणिक सहयोग समझौते के बाद 11 छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। प्रशिक्षण के लिए चयनित सभी विद्यार्थी मेरठ में आकर्षक आभूषण निर्माण का प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। चयनित होने वालों में लाइबा, रिया त्यागी, रितेश, नमीन, साक्षी, प्राची, अंजलि, मीनाक्षी, कोमल, वंश और सपना शामिल है। ललित कला संकाय की ओर से निदेशक डा. मनोज धीमान ने इस पहल की सराहना करते हुए बताया कि यह साझेदारी छात्रों के करियर को नई दिशा देगी और उन्हें उद्योग की आवश्यकताओं के अनुसार तैयार करने में सहायता करेगी। एमडी ज्वैलर्स के प्रतिनिधियों ने भी विश्वास जताया कि यह प्रशिक्षण युवाओं को आभूषण क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाएगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के समन्वयक और प्रशिक्षक...