फिरोजाबाद, अक्टूबर 9 -- शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में किराए के मकान में रहकर मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले श्रमिक की पत्नी को उसका प्रेमी बच्चों सहित बहला फुसलाकर भगा ले गया। महिला घर से नगदी आभूषण लेकर फरार हो गई। पीड़ित ने थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। एका थाना क्षेत्र का एक युवक मेहनत मजदूरी करने के लिए अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर शिकोहाबाद थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रहता है। वह प्रतिदिन की भांति 6 अगस्त 2025 को मजदूरी करने गया था। जब वह शाम को घर लौटा तो घर पर पत्नी व बच्चे नही मिले तो श्रमिक ने आसपास के लोगों से पत्नी के बारे में पूछताछ की। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। घर में जाकर देखा तो आरोपी की पत्नी घर से जाने से पहले सोने चांदी के आभूषण के साथ नगदी भी लेकर गई थी। पुलिस ने पीड़ित...