जौनपुर, नवम्बर 22 -- डोभी। चंदवक थाना क्षेत्र के पारापाटी गांव में गुरुवार की रात हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। क्षेत्र के पारापाटी गांव निवासी मुन्ना यादव पुत्र सचई यादव ने चंदवक थाने में तहरीर देकर बताया कि गुरुवार की रात में मकान के पीछे खिड़की के छज्जा के सहारे छत से होकर घर में घुसकर कमरे में लगे ताले को तोड़कर अलमारी बेड व बाक्स में बैनामा के लिए रखे लाखों रुपये व मेरी पत्नी एवं बहू के सारे जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। थाना प्रभारी चंदवक सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...