गंगापार, अगस्त 2 -- थाना नवाबगंज क्षेत्र के कस्बा लालगोपालगंज में कपड़ा व ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी मामले में पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्जकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले लोगों का पता लगाने में जुटी है। तहरीर के मुताबिक घटना लालगोपालगंज के वार्ड 11 में हुई थी। दनियालपुर निवासी सोभित केसरवानी लालगोपालगंज में सोने-चांदी व कपड़े की दुकान संचालित करते हैं। वह 28 जुलाई को अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। देर रात अज्ञात चोरों ने उनकी दुकान का ताला तोड़कर करीब 10 से 11 लाख रुपए मूल्य का कपड़ा, लगभग दो किलो चांदी और 50 हजार रुपए नगद चोरी कर लिया। दूसरे दिन सुबह जब वह दुकान पहुंचे तो दुकान सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा मिला। और दुकान की अलमारियां खुली थीं और कीमती सामान गायब था। छत पर जाकर देखा तो छत पर लगे दरवाजे टूटे पड़े थे। इंस्...