लोहरदगा, मई 1 -- लोहरदगा, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर आभूषणों की बिक्री से लोहरदगा में सर्राफा बाजार खूब चमका। अक्षय तृतीया पर जिले भर में 4 करोड़ से उपर के जेवरातों की बिक्री हुई इसके अनुपात में आटोमोबाइल और रियल स्टेट की बिक्री कम हुई है। अक्षय तृतीया का त्योहार बुधवार को जिले भर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। अक्षय तृतीया का शुभ मुहूर्त नए उद्योग और व्यवसाय के लिए बहुत ही शुभकारी माना गया है। इस दिन जिले में कई नए प्रतिष्ठान खुले। साथ ही भूमि पूजन,विवाह आदि सम्पन्न हुए। ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर किसी भी प्रकार का मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इस दिन नदी में स्नान और दान का भी महत्व है। अक्षय तृतीया सनातनियों के लिए धार्मिक महत्व का दिन है। इस दिन नई शुरुआत और सोने- चांदी, नए घर, जमीन, वाहन, चांदी के सिक्के, वाहन आदि की खरीददा...