पाकुड़, नवम्बर 28 -- महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के आभुवा गांव के बगानपाड़ा एवं लोहारटोला दो अलग-अलग टोला में बुधवार की देर रात को 16 केवी और दस केवी का बिजली ट्रांसफार्मर अज्ञात चोर द्वारा चोरी करने लेने का मामला सामने आया है। इस चोरी की घटना से दोनों ही गांव में बिजली आपूर्ति बंद हो गई है। गांव के ही रामलाल किस्कू, मुकेश किस्कू, रिसीवर मुर्मू, सकल मुर्मू सहित अन्य ग्रामीणों ने इस घटना को लेकर स्थानीय बिजली मिस्त्री को सूचना दी। स्थानीय मिस्त्री ने घटना स्थल लोहार टोला पहुंच कर देखा तो ट्रांसफार्मर का सारा सामान खोल कर चोरी कर लिया है। वहीं बगानटोला का ट्रांसफार्मर चोरी करने में असफल रहा लेकिन ट्रांसफार्मर का सारा नट खोल दिया है। इसकी सूचना बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी को सूचना दी गई। इस संबंध में कनीय अभियंता सुरेंद्र प्रसाद मुर...