बिजनौर, नवम्बर 24 -- चांदपुर। आभा फाउंडेशन द्वारा 30 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मरीजों को अस्पताल तक लाने और वापस घर छोड़ने की स्वयं जिम्मेदारी फाउंडेशन ने खुद की थी। सभी मरीजों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। ऑपरेशन के बाद मरीजों ने इलाज की काफी सराहना की। साथ ही अस्पताल में आभा फाउंडेशन द्वारा दी जा रही सुविधाओं जैसे रहने और खाने की व्यवस्था की भी प्रशंसा की गई। मरीजों ने कहा कि उन्हें पूरे समय अच्छा सहयोग मिला और किसी भी बात की कमी नहीं रही। आभा फाउंडेशन की इस सेवा से जरूरतमंद लोगों को बड़ी राहत मिली है और आभा फाउंडेशन नि:शुल्क सेवा कार्य से जरूरतमंद लोगो को बड़ी मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...