बांका, मई 7 -- बांका। एक संवाददाता बांका सदर अस्पताल में रोजाना ओपीडी दो सत्र में संचालित होता है। जहां जिलेभर के मरीज अपने ईलाज के लिए पहुंचते हैं। हालांकि कुछ दिनों से ओपीडी में होने वाले मरीजों की उपचार की संख्या में गिरावट आई है। जिसका कारण आभा पोर्टल की टेक्निकल खामियां हैं। मालूम हो कि विगत दो साल से बिहार के सभी जिला और रेफरल अस्पतालों में ओपीडी के मरीजों को आभा ऐप पर पंजीकरण कराना अनिवार्य हो गया है तभी ओपीडी का पर्चा काटा जाता है। इसके बाद ओपीडी में बैठे विभिन्न डॉक्टर से चिकित्सीय परामर्श लिया जा सकता है। पहले आभा ऐप पर किसी एक मोबाइल नंबर से 12 बार रजिस्ट्रेशन किया जा सकता था, जिसे घटाकर अब उसकी सीमा मात्र छह बार ही कर दिया गया है । जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। विशेष कर देहाती क्षेत्र से आने वाले बुजुर्ग...