मऊ, जून 19 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र के सियरही और नईबाजार उपस्वास्थ्य केंद्र पर गुरुवार को आशा, आंगनबाड़ी और एएनएम की बैठक की हुई। इसमें आशाओं को आभा कार्ड शत-प्रतिशत बनाने और बच्चों और गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही चेतावनी दी कि कहीं से गड़बड़ी मिलने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। नईबजार की सीएचओ श्वेता राय ने सख्त निर्देश दिया कि सभी आशा टीकाकरण के लिए डीयू लिस्ट प्रमुखता से तैयार करें। उन्होंने सर्वे कर टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कराने के लिए भी निर्देश दिया। वहीं आशाओं से अपने-अपने क्षेत्र के घर-घर जाकर सभी लोगों का आभा कार्ड बनाने के लिए निर्देशित किया। सीएचओ सियरही बबिता ने कहा कि कम से कम सभी आशा अपने क्षेत्र के लोगों का 70 फीसदी आभा कार्ड अवश्य 30 जून तक बना ले। कहा कि ई कवच ऐप के मा...