बांका, जून 17 -- बांका। एक संवाददाता बांका में लगातार गर्मी का असर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में बीमार होने वालों की भी संख्या बढती जा रही है। अस्पताल में रोजाना मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। ऐसे में इस भीषण गर्मी के बीच सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे मरीजों को ओपीडी पर्चा बनवाने में काफी परेशानी हो रही है। वजह है आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत अनिवार्य किया गया आभा कार्ड। इस कार्ड को मोबाइल नंबर के माध्यम से ओटीपी जनरेट कर बनवाया जाता है, लेकिन एक मोबाइल नंबर से अधिकतम छह बार ही ओटीपी निकलने की सीमा तय है, जिससे एक ही परिवार के सभी सदस्यों का इलाज कराना संभव नहीं हो पा रहा है। सोमवार को सदर अस्पताल में इलाज के लिए पहुंची डांडा गांव की शोभा देवी ने बताया कि उनके घर में केवल एक मोबाइल है और सास व दो छोटे बच्चों समेत चार सदस्य बीमार हैं। लेकिन...