बहराइच, मई 20 -- बहराइच,संवाददाता। जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को पटरी पर लाने के लिए डीएम के सख्त तेवरों को देख सीएमओ डॉ संजय कुमार शर्मा ने भी सख्ती शुरू कर दी है। मंगलवार को दो ब्लॉकों के स्वास्थ्य सेवाओं की सीएमओ ने गहन समीक्षा की। जिसमें आभा आईडी तैयार करने में फिसड्डी महसी ब्लॉक के सीएचओ से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। सीएमओ ने संबंधित पटल सहायकों को भी अपनी गतिविधियों में सुधार लाने की चेतावनी भी दी है। सीएमओ सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में सीएमओ ने आभा आईडी, टेली-मेडिसिन और गैर-संचारी रोगों की स्क्रीनिंग योजना की समीक्षा की। फखरपुर ब्लॉक में अब तक दो लाख 61 हजार 430 के लक्ष्य के सापेक्ष एक लाख 51 हजार 846 आभा आईडी बनाए गए हैं। यह आंकड़ा लक्ष्य का 58.08% है। वहीं महसी ब्लॉक में दो लाख 74 हजार 662 की तुलना में एक लाख 40 हजार 834 आभा ...