फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 12 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। दस्तक अभियान में आभा आईडी बनाने में आशायें रूचि नहीं ले रही हैं। जनपद में 84 फीसदी आशायें सोँपे गये दायित्व को ही नहीं कर रही हैं। ऐसे में आभा आईडी बनाने का काम लगातार पिछड़ रहा है। सबसे खराब स्थिति मोहम्मदाबाद ब्लाक की है। ऐसे में अब सीएचसी के बीसीपीएम पर शिकंजा कस गया है। जिस ब्लाक की आभा आईडी बनाने में अब संतोषजनक प्रगति नही होगी वहां के बीसीपीएम पर प्रशाससिनक कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी। दस्तक अभियान 10 अप्रैल से शुरू हो चुका है। यह 30 अप्रैल तक चलेगा। इस अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काम करने वाली आशाओं की महत्वपूर्ण भूमिका दी गयी है। ई कवच एप्लीकेशन के माध्यम से सभी परिवार और परिवार के सदस्यों की आभा आईडी बनाये जाने का कार्य किया जाना है। 10 और 11 अप्रैल के आंकड़े आश...