महाराजगंज, फरवरी 12 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सदर सभागार में समीक्षा बैठक हुई। इसमें आठ एएनएम आभा आईडी और आठ एएनएम मरीजों की स्क्रीनिंग में लक्ष्य से काफी पीछे मिली। एचईओ ने कहा कि लक्ष्य पूरा करने के लिए शनिवार तक समय निर्धारित किया गया है। निर्धारित दिन के बाद लक्ष्य पूरा नही करने वाली एएनएम के खिलाफ कार्रवाई तय है। एचईओ श्रीभागवत सिंह ने कहा कि दस फरवरी को एक से इंटर तक के विद्यार्थियों को एलबेंडाजोल की खुराक दी गई। लेकिन स्कूल नहीं जाने वाले विद्यार्थी खुराक लेने से वंचित हो गए हैं। एएनएम अपने-अपने क्षेत्र के विद्यालयों पर पहुंचकर एलबेंडाजोल की खुराक नहीं लेने वाले विद्यार्थियों की सूची बनाएं। 14 फरवरी को सूची के हिसाब से इन विद्यार्थियों को खुराक देने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि एएनएम सूची के हिसाब से ...