संतकबीरनगर, अप्रैल 26 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति, जिला क्षय रोग समिति, संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की समीक्षा बैठक कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में आभा आईडी एवं आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रगित खराब होने पर डीएम ने नाराजगी जताई। कार्ड बनाने की दिशा में गुणात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। बैठक में डीपीएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने एजेंडा बिंदु सहित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की अद्यतन स्थिति से जिलाधिकारी को अगवत कराया। डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य कार्यक्रमों के क्रियान्वयन में कदापि लापरवाही न बरती जाए, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का रूटीन टीकाकरण, बच्चों में कु...