बरेली, दिसम्बर 29 -- बरेली क्लब मैदान में एक छोटी सी आशा संस्था की ओर से आयोजित दो दिवसीय आभार मेलाभीका रविवार को समापन हुआ। मेले के दूसरे दिन महिलाओं के सशक्तिकरण, प्रशिक्षण और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि मेयर उमेश गौतम और विशिष्ट अतिथि एसपी सिटी मानुष पारीक रहे। कार्यक्रम में व्यास वर्ल्ड स्कूल, विद्या वर्ल्ड स्कूल और केस्टरल स्कूल के विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में हस्तशिल्प, फैशन और फूड स्टॉल आकर्षण का केंद्र रहे। संस्था की ओर से पारुल मलिक ने सहयोगी संस्थानों का आभार जताया। इस मौके पर संस्था की पारुल मलिक, रिप्सी तनेजा, जस्सी बिंद्रा, प्रिया टंडन, नीना ओबरॉय, रजनीत ओबरॉय, डॉ. रेणुका, शरन बिंद्रा और राखी ओबरॉय समेत अन्य लो...