नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध को लेकर रविवार को ट्रंप ने जेलेंस्की पर जमकर तंज कसा था। अब अमेरिकी राष्ट्रपति के उस बयान के बाद अब जेलेंस्की ने अपने रुख में थोड़ी सी नरमी दिखाते हुए आभार व्यक्त किया है। गौरतलब है कुछ घंटे पहले ही ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से कीव के शासकों के ऊपर यह आरोप लगाया था कि उन्होंने युद्ध खत्म करने के अमेरिका के इतने प्रयासों के बाद भी अमेरिका के प्रति कोई आभार नहीं जाता है। ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्रुथ सोशल पर जेलेंस्की का नाम लिए बिना तंज कसा था। उन्होंने लिखा, "मुझे एक ऐसा युद्ध विरासत में मिला है, जो कभी होना ही नहीं चाहिए था। यह युद्ध सभी के लिए नुकसानदायक है। खासकर उन लोगों के लिए जिनकी जान बेवजह ही चली गई। यूक्रेन लीडरशिप ने इस युद्ध को रोकने के हमारे प्रयासों को लेकर जरा भ...