मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ, वरिष्ठ संवाददाता। आबूलेन व्यापार संघ चुनाव में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। चुनाव मैदान में उतरे प्रदीप कुमार गुट ने सोमवार को फर्जी वोट बनवाने को लेकर कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया और जिलाधिकारी व एसएसपी को शिकायती पत्र सौंपा। प्रदीप गुप्ता ने पत्र में कहा कि संरक्षक ने 211 व्यापारियों की वोटर लिस्ट दी है, जब इसकी जांच की गई तो 170 वोट ही सही मिले। चुनाव अधिकारी दूसरे गुट की सुन रहे हैं। प्रदीप गुप्ता ने निष्पक्ष चुनाव कराने की मांग की। वहीं चुनाव लड़ रहे आकाश खन्ना गुट ने इन सभी आरोपों को झूठा करार देते हुए बताया कि 211 व्यापारियों के ही वोट के लिए आवेदन आए थे। कोई भी आवेदन पेंडिंग नहीं हैं। हार के डर से इस तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं। आकाश खन्ना गुट की तरफ से महामंत्री पद पर खड़े सरदार राजवीर सिंह ने बता...