मेरठ, अप्रैल 9 -- मेरठ। आबूलेन व्यापार संघ के चुनाव की सरगर्मी शुरू हो गई है। 12 अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया मुख्य चुनाव अधिकारी सर्वेश कुमार सर्राफ की देखरेख में शुरू होगी। मतदान की नौबत आई तो चुनाव 23 अप्रैल को होगा। हालांकि इस बार भी चुनाव में संस्था की स्थापना के बाद से चली आ रही पंरपंरा के तहत सर्वसम्मति से ही चुनाव होने की अधिक उम्मीद है। आबूलेन व्यापार संघ के चुनाव की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी। 12 से 14 अप्रैल तक मतपत्रों का वितरण मुख्य चुनाव अधिकारी सर्वेश कुमार सर्राफ द्वारा चुनाव कार्यालय त्रिपुंड ज्वेलर्स आबूलेन में किया जाएगा। 15 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है। 16 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 को नामांकन वापसी की अंतिम तिथि है। 23 को चुनाव एवं मतगणना के साथ परिणाम की घोषणा की जाएगी। इस बार चुन...