मेरठ, अप्रैल 30 -- आबूलेन व्यापार संघ का चुनाव आज होगा। आबूलेन स्थित दास मोटर्स परिसर में स्थित हॉल में मतदान होगा। इसमें 211 मतदाता व्यापारी भाग लेंगे। चुनाव में दो पैनल मैदान में है। आकाश खन्ना-सरदार राजवीर सिंह और प्रदीप गुप्ता-मुकुल त्यागी के बीच कांटे की टक्कर है। शाम को आकाश खन्ना-राजवीर सिंह पैनल ने रोड शो निकाला। प्रदीप गुप्ता पैनल के आरोपों और विवाद को देखते हुए डीएम के निर्देश पर एडीएम सिटी ने पुलिस की मौजूदगी में चुनाव कराने का आदेश दिया है। विवाद की स्थिति को देखते हुए एडीएम सिटी ने चुनाव लड़ रहे दोनों पक्षों के व्यापारियों-प्रत्याशियों को बुलाकर वार्ता की। बैठक में दोनों पैनल के प्रत्याशी मौजूद रहे। एडीएम ने दोनों पक्षों की बातें सुनीं और चुनाव को यथास्थिति में कराने को कहा। कहा कि चुनाव पर प्रशासन की नजर रहेगी। पुलिस फोर्स च...