मेरठ, मई 20 -- मेरठ। आबूलेन व्यापार संघ (2025-2028) की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी ने होटल डीरोज में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में शपथ ली। अध्यक्ष आकाश खन्ना और महामंत्री सरदार राजवीर सिंह के साथ पूरी टीम ने व्यापारियों का आभार जताया और कहा कि व्यापारी हितों पर कोई आंच नहीं आने देंगे। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद संयुक्त व्यापार संघ मेरठ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। संरक्षक सुरेश सज्जनहार का आभार जताया। चुनाव निष्पक्षता से संपन्न कराने के लिए मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल दास और सह चुनाव अधिकारी संजू सिंघल का फूल-मालाओं व प्रतीक चिह्न देकर सम्मान किया गया। इन पदाधिकारियों ने ली शपथ : अध्यक्ष आकाश खन्ना, महामंत्री सरदार राजवीर सिंह, कोषाध्यक्ष गौरव सेठ, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह, उ...