मेरठ, अप्रैल 21 -- मेरठ। आबूलेन व्यापार संघ के चुनाव की प्रक्रिया में रविवार को नामांकन वापसी हुई। उपाध्यक्ष पद पर विशाल अग्रवाल जेपी, मंत्री पद पर अंकुर अग्रवाल और कुलविंदर सिंह ने नामांकन वापस लिए। मीडिया प्रभारी पद पर एक ही नामांकन होने के कारण आकाश खन्ना-सरदार राजवीर सिंह पैनल के सचिन रस्तोगी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। चुनाव में आकाश खन्ना और प्रदीप कुमार गुप्ता पैनल के बीच सीधा मुकाबला होगा। मतदान 30 अप्रैल को होगा। मुख्य चुनाव अधिकारी राहुल दास और सह चुनाव अधिकारी संजय सिंघल ने बताया कि रविवार को नामांकन पत्रों की वापसी का दिन था। तीन प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिए। मीडिया प्रभारी पद पर सचिन रस्तोगी को निर्विरोध चुना गया। अध्यक्ष पद पर आकाश खन्ना, प्रदीप कुमार गुप्ता, महामंत्री पद पर राजवीर सिंह, मुकुल त्यागी, कोषाध्यक...