मेरठ, अक्टूबर 8 -- आबूलेन पुलिस चौकी के पीछे नाले में एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। आशंका जताई जा रही है हत्या के बाद शव को यहां फेंका गया। मंगलवार रात करीब 11 बजे कासमपुर निवासी अरुण ने पुलिस कंट्रोल रूम पर नाले में शव मिलने की सूचना दी। इस बीच यहां राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। सीओ कैंट और सदर बाजार पुलिस ने पहुंचकर राहगीरों की मदद से नाले से शव निकाला। शव की शिनाख्त रजबन बाजार टंडैल मोहल्ला निवासी बबली पुत्र रामचरण के रूप में हुई। परिजन मौके पर पहुंचे और बताया कि बबली मजदूरी करता था। सीओ कैंट ने बताया आसपास सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...