मेरठ, मई 7 -- मेरठ। आबूलेन व्यापार संघ के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को कैंट विधायक अमित अग्रवाल से मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अध्यक्ष आकाश खन्ना एवं महामंत्री सरदार राजवीर सिंह ने किया। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष भूपिंदर सिंह, रमेश चौधरी, मंत्री सागर गुप्ता, उप महामंत्री विशाल अग्रवाल, गोलू अमृत, विक्की मुल्तानी, चेतन नागपाल, संजय मुंजाल, शम्मी आनंद रहे। व्याापारियों ने कैंट विधायक को एक ज्ञापन सौंपा। विशेष रूप से आबूलेन क्षेत्र में डिवाइडर हटाकर सेंट्रल पार्किंग की व्यवस्था की मांग की। इसके लिए सुझाव दिए और प्रस्तावित नक्शा भी प्रस्तुत किया। विधायक अमित अग्रवाल ने नवगठित टीम को शुभकामनाएं दी और व्यापारियों के कल्याण हेतु हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...