मेरठ, जुलाई 1 -- आबूलेन वर्धमान कॉम्प्लेक्स में जीने के नीचे बनी व्यापार संघ के महामंत्री के गारमेन्ट्स की दुकान के ताले तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया। जानकारी पर पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दशमेश नगर निवासी सरदार राजबीर सिंह ने बताया कि करीब 36 वर्ष पूर्व उन्होंने आबूलेन वर्धमान कॉम्प्लेक्स में एक दुकान जीने के नीचे खोली थी। दुकान में गारमेंट्स का सामान रखा हुआ है। अब कॉम्प्लेक्स असौड़ा हाउस निवासी सत्यम गुप्ता ने खरीद लिया है, जिसको लेकर न्यायालय में वाद विचारधीन चल रहा है। सोमवार को बाजार की छुट्टी थी। राजबीर सिंह ने बताया कि बाजार से फोन कर व्यापारियों ने बताया कि कुछ लोग दुकान के ताले तोड़ रहे। जानकारी पर वह दुकान पहुंचे तो ताले टूट मिले और सामान भी गायब था। पीड़ित व्यापाारी ने डायल 112 पर घटना की सूचना दी। मौ...