मेरठ, अक्टूबर 19 -- शहर का प्रतिष्ठित आबूलेन बाजार शनिवार शाम रोशनी से जगमगा उठा। दीपावली मेले एवं फूड फेस्टिवल का शुभारंभ हुआ। मुख्य द्वार का भव्य उद्घाटन मुख्य अतिथि एडीएम सिटी बृजेश सिंह, जाकिर हुसैन सीईओ कैंट बोर्ड, विशिष्ठ अतिथि एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र मिश्रा ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके उपरांत जेपी ग्रुप के अनुराग अग्रवाल एवं विशाल अग्रवाल ने विधिवत पूजा-अर्चना की। कार्यक्रम में आबूलेन व्यापार संघ अध्यक्ष आकाश खन्ना एवं महामंत्री सरदार राजवीर सिंह ने अतिथियों को सम्मानित किया। फूड फेस्टिवल के पहले दिन बाजार में भारी भीड़ उमड़ी। फूड स्टॉल्स पर खरीदारों की लंबी कतारें लगीं और परिवारों, युवाओं तथा बच्चों ने व्यंजनों और पकवानों का आनंद लिया। दीपावली की सजावट और रोशनी ने पूरे बाजार को उत...