चक्रधरपुर, मई 9 -- बंदगांव। बंदगांव प्रखंड के घाटी नीचे छह पंचायत के आबुआ आवास लाभुकों के साथ कराईकेला पंचायत भवन मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रीचा क्रिस्टिना इंदवार ने बैठक किया। लाभुकों से बैठक मे प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने आवास निर्माण मे तेजी लाने,अन्यथा आवास का पैसा लौटाना पडेगा। लाभुकों को आवास निर्माण के लिए चार किस्त मे दो लाख एवं मनरेगा से मजदूरी के लिए पच्चीस हजार रूपया दिया जाता है। बैठक मे बीएओ लालसिंह भूमिज प्र साख्यिकी पदाधिकारी सदानन्द होता आवास कोडिनेटर अमीत गुप्ता पंचायत सचिव हृसीकेश नायक अभिमन्यु बारिक नसीम अहमद लाल बाबू दास सुरज कालिन्दी कमलदेव प्रधान राकेश महतो रविचन्द्र गोप एवं आबुआ आवास के लाभुक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...