चाईबासा, फरवरी 21 -- चाईबासा। आबुआ आवास एवं पीएम आवास लाभुकों की एक विशेष बैठक शनिवार को सुबह 10 बजे से पंचायत भवन टोंटो में होंगी। !निर्माणाधीन आवास लाभुक और प्रतीक्षा सूची वालें लाभुक को भी बैठक में आधार कार्ड की फोटो कॉपी, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी और जॉब कार्ड की फोटो कॉपी के साथ आना है । बैठक को सफल बनाने के लिए ग्रामीण मुंडा , डाकुवा , वार्ड सदस्य , जल सहिया , स्वस्थ सहिया ,आंगनबाडी सेविका ,सामाजिक कार्यकर्ता आवास योजना के लाभुकों को सुचित कर रहे हैँ। यह जानकारी टोंटो की मुखिया दीपिका लागुरी ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...