अंबेडकर नगर, नवम्बर 10 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जिले के दौलतपुर निवासी पप्पू अंसारी की सऊदी अरब के अब्हा शहर में बीते 22 अक्टूबर को एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। विदेश में हादसे में जान गंवाने के बाद उनके परिजनों के सामने पार्थिव शरीर भारत लाने की बड़ी चुनौती खड़ी हो गई थी, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर समाजसेवा से जुड़े सैयद आबिद हुसैन के अथक प्रयासों से यह संभव हो सका। पप्पू अंसारी के परिजन और रिश्तेदारों ने इस संबंध में सैय्यद आबिद हुसैन के बड़े भाई मास्टर सरफराज हुसैन और इमरान भगाही के माध्यम से रियल लाइफ बजरंगी भाईजान से संपर्क किया। आबिद हुसैन के रिश्तेदार मास्टर अहमद ने भी इसमें सहयोग किया। इसके बाद आबिद हुसैन ने 23 अक्टूबर को भारत के जेद्दा वाणिज्य दूतावास, भारत के रियाद दूतावास और विदेश मंत्रालय से औपचारिक रूप से मदद की अपील की। 24 अक्ट...