रांची, दिसम्बर 5 -- मांडर, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता मुड़मा-सुरसा निवासी आबिद अंसारी को कांग्रेस पार्टी ने मांडर प्रखंड का मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता नियुक्त किया है। आबिद ने बताया की पार्टी के नीति सिद्धांतों और आजादी से लेकर आजादी के बाद तक पार्टी द्वारा जनहित में किए जा रहे कार्यों को वह मीडिया के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे। उनको नए दायित्व देने पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला अध्यक्ष शमीम अख्तर, जिला उपाध्यक्ष मो खालिद, प्रखंड अध्यक्ष मांगा उरांव सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...