अररिया, नवम्बर 15 -- अररिया में रिकॉर्ड 72.13 प्रतिशत हुआ मतदान 10 प्रत्याशियों के बीच त्रिकोणीय मुकाबले में फंसे से कांग्रेस प्रत्याशी अररिया, निज संवाददाता कांग्रेस का गढ़ माने जा रहे जिले की बहुचर्चित अररिया विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की प्रतिष्ठा दांव पर थी। कांग्रेस उम्मीदवार आबिदुर रहमान को यहां जदयू की शगुफ्ता अजीम के कड़ी टक्कर दे रही थी।जबकि एआईएमआईएम प्रत्याशी मंजुर आलम ने मैदान में उतर कर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया था। बावजूद कड़े मुकाबले में कांग्रेस प्रत्याशी आबिदुर रहमान को आखिरकार अररिया विधानसभा सीट पर लगातार तीसरी बार जीत मिली। वर्ष 2015 और 2020 में विजयी रहे आबिदुर रहमान ने इस बार जदयू की शगुफ्ता अजीम को 12 हजार 741 मतों के अंतर से पराजित किया।आबिदुर रहमान को कुल 91 हजार 529 वोट मिले, जबकि जदयू की शगुफ्ता अजीम को 78 हजा...