धनबाद, नवम्बर 10 -- सिंदरी, प्रतिनिधि। सिंदरी बिरसा समिति परिसर में रविवार को महागठबंधन के घटक दलों की बैठक झामुमो के नगर अध्यक्ष परशुराम सिंह की अध्यक्षता में हुई। इसमें 15 नवंबर को धरती आबा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। जन्मोत्सव कार्यक्रम में बिरसा मुंडा समिति सिंदरी के संस्थापक आनंद महतो, महासचिव सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उपस्थित रहेंगे। 15 नवंबर को बीआईटी सिंदरी के प्रशासनिक भवन में बिरसा मुंडा जी के आदमकद प्रतिमा का अनावरण विधायक चंद्रदेव महतो करेंगे। बैठक में भाकपा माले से सुरेश प्रसाद, विमल कुमार, झामुमो से परशुराम सिंह, सोहेन सोरेन, कांग्रेस के राहुल राज, पूर्णेदु सिंह, राजद से सुरेश राउत सहित अन्य मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...