सीतामढ़ी, सितम्बर 15 -- पुपरी। पुपरी-सीतामढ़ी स्टेट हाइवे पर आबापुर गांव के पास सड़क लंबे समय से जलजमाव की समस्या से जूझ रही है। स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि सड़क का एक हिस्सा स्थायी जलाशय का रूप ले चुका है। करीब एक से डेढ़ फीट तक गंदे पानी के जमाव के कारण पैदल राहगीरों की राह कठिन हो गई है। यहां तक कि आसपास के लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि बारिश के दिनों में समस्या और विकराल हो जाती है। गली-मोहल्लों का पानी जमा होकर सीधे स्टेट हाइवे पर भर जाता है। जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण पानी का बहाव रुक जाता है और महीनों तक सड़क पर ही ठहरा रहता है। सड़क के उत्तरी हिस्से में वर्षों पहले नाला निर्माण तो किया गया था, किंतु वह आज पूरी तरह अनुपयोगी साबित हो रहा है। आबापुर बस स्टैंड और पाठक टो...