फरीदाबाद, अगस्त 26 -- चंडीगढ़/फरीदाबाद। प्रदेश में बूचड़खाने अब आबादी से 500 मीटर दूर लगाए जाएंगे ताकि लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। इसके लिए सरकार ने नए नियम बनाए हैं। सोमवार को विधानसभा के मानसून सत्र में एक सवाल का जवाब देते हुए मंत्री राव नरबीर सिंह ने यह जानकारी दी। इसके अलावा विधानसभा में मंडल के जिले फरीदाबाद, पलवल, नूंह में बारिश के बाद जलभराव, विकास कार्यों से जुड़े मुद्दे भी उठे। जिला नूंह में तेजी से खुल रहे बूचड़खानों की संख्या मुद्दा बन गया है। लोग इनको बन्द करने की मांग उठा रहे है। इसी फेहरिस्त में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस के विधायक मामन खान का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने सोमवार को यह मुद्दा उठाया। मामन खान ने कहा कि इन बूचड़खानों से बदबू और बीमारियां फैल रही हैं, जिससे लोग परेशान हैं। विधायक ने सरकार...