शामली, दिसम्बर 26 -- कस्बा एलम में हाई टेंशन एचटी विद्युत लाइन को आबादी क्षेत्र से गुजारने के विरोध में चल रहा धरना तीसरे दिन भी जारी रहा। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत धरने पर पहुंचे और ग्रामीणों को संबोधित किया। उन्होंने विद्युत विभाग पर जनता की सुरक्षा की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए साफ कहा कि आबादी वाले इलाके से लाइन गुजारना लोगों की जान से खिलवाड़ है और इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कस्बा एलम के उत्तरी विकास नगर क्षेत्र में पिछले करीब 16 दिनों से विद्युत विभाग एचटी लाइन बिछाने की तैयारी कर रहा है, जिसका स्थानीय निवासियों ने पुरजोर विरोध शुरू कर दिया। बुधवार को पुलिस बल के साथ पहुंची विभाग की टीम ने जबरन काम शुरू करने की कोशिश की, लेकिन मोहल्लेवासियों ने एकजुट होकर इसे रोक दिया। ...