कोडरमा, सितम्बर 14 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधायक डॉ नीरा यादव ने शनिवार को डीएमएफटी और विभिन्न समितियों की समीक्षा बैठक के दौरान डोमचांच नगर पंचायत के लिए प्रस्तावित कचरा प्लांट को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने पचगावां में बनाए जा रहे कचरा प्लांट को वहां से स्थानांतरित कर अंबादाह खदान या किसी अन्य निर्जन स्थान पर बनाने की मांग की, ताकि यह आबादी से दूर रहे और लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक के दौरान विधायक डॉ नीरा यादव ने डीवीसी द्वारा सीएसआर के तहत किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर भी अपनी राय रखी। इसके अलावा, डॉ नीरा यादव ने कोडरमा में ध्वजाधारी पहाड़ी तक जाने के लिए सुरक्षित रास्ता बनाने की बात की। विधायक ने 22 सितंबर से शुरू हो रहे नवरात्रि पूजा को लेकर डोमचांच और मरकच्चो में बिजली कटौती बंद करने की भी अपील...