किशनगंज, जून 3 -- किशनगंज, संवाददाता। किशनगंज शहर के रुईधासा वार्ड संख्या 24 स्थित निजी स्थान पर मध्याह्न भोजन बनाने वाली एक एनजीओ द्वारा खगड़ा से रूईधासा में किचन शिफ्ट करने को लेकर लोगो ने सोमवार को विरोध जताया है। इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रणजीत प्रमाणिक, प्रदीप कुमार राय, मंदिर के पुजारी प्रणय चक्रवती ने कहा कि रुईधासा में जिस स्थान पर किचन शिफ्ट किया जा रहा है वहां आसपास घर व मंदिर है। घनी आबादी वाले स्थान पर किचन बनने से किचन के बचे हुए अवशेष से दुर्गंध फैलेगा। जिससे आसपड़ोस के लोगो को परेशानी होगी। लोगों ने कहा कि यहां से स्कूलों में अंडा भी भेजा जाएगा। जिससे धार्मिक स्थल का वातावरण भी दूषित होगा। लोगों ने कहा कि हमलोग जिला प्रशासन से मांग करते है कि इस किचन को कहीं और ले जाया जाए। नप के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने क...