महाराजगंज, जुलाई 2 -- महराजगंज, निज संवाददाता। महराजगंज नगर पालिका क्षेत्र के आजाद नगर में देशी शराब का भट्ठी खोले जाने से महिलाएं मंगलवार को आक्रोशित हो गईं। वार्ड के लोगों व स्कूली बच्चों के साथ चिउरहा-गबडुआ मार्ग पर जाम लगाकर प्रदर्शन शुरू कर दीं। भट्ठी को आबादी क्षेत्र से हटाने की मांग की। सड़क जाम की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराई। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि शराब की दुकान आबादी क्षेत्र से नहीं हटाई गई तो आंदोलन उग्र होगा। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि नहर पटरी के पूरब पूरी तरह आवासीय क्षेत्र में शराब की दुकान खोल दी गई है, जिससे मोहल्ले का माहौल खराब हो रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि शराब पीने के बाद कुछ असामाजिक तत्व सड़क पर उत्पात मचाते हैं, जिससे महिलाओं और स्कूली बच्चों को असहज स्थि...