उन्नाव, अक्टूबर 10 -- उन्नाव। आबादी में भले ही जिले में बेटियों का रेशियो का एक हजार बेटों पर 920 हो। लेकिन साक्षरता में बेटे उनके मुकाबले कम हैं। सरकारी स्कूलों में पिछले दो साल के आकड़ों में बेटियों का फीसद बेटों की तुलना में काफी आगे रहा। इन आकड़ों से साफ है कि अब बेटों और बेटियों की पढ़ाई में मतभेद नहीं है। माताञपिता उन्हें पढ़ा लिखाकर हर क्षेत्र में सफल बनाने के लिए आगे आ रहे हैं। जनपद में बेसिक और माध्यमिक से संचालित सरकारी स्कूलों की संख्या करीब तीन हजार हैं। पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या में छात्राएं आगे हैं। बेसिक शिक्षा विभाग से संचालित कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा एक से पांच में 72496 और कक्षा छह से आठ में 38182 बालिकों को मिलाकर 110678 छात्र शामिल हैं। जबकि एक से पांच में 73906 और छह से आठ में ...